बीते हफ्ते भारतीय बाजार का हाल बेहाल रहा है। इन बीते हुए दिनो मे BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1538.64 अंक से नीचे गिरा हैं। यह गिरावट पिछले 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट हैं। इस वक्त इन्वेस्टरों में इस बात को लेकर चिंता बनी हुई है कि मुद्रास्फीति की वजह से अमेरिका का केंद्रीय बैंक अपने ब्याज रेट में बढ़ोतरी कर सकता है। साथ ही साथ फॉरेन फंड और आउट फ्लो से भी आगे मार्केट किस दिशा में जाएगी वो तय होगा।
आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुझान, जीडीपी के आंकड़े और फॉरेन फंड से ही तय होगी। यह बात को निश्चित है। उसके अलावा ऑटो सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लिए पीएमआई के आंकड़े भी लागू किए जायेंगे।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
आने वाले है GDP के आंकड़े
आने वाली 28 फरवरी को फाइनेशियल हर के दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित होंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि दिसंबर तिमाही का विकास रेट काफी धीमा होगा। सितंबर तिमाही में विकास रेट 6.3 फीसदी रहेगा। भारत की GDP दिसंबर तिमाही में 5% से अधिक रहने का अनुमान है।
PMI के आंकड़े भी जारी होंगे
जनवरी माह के राजकोषीय घाटा और इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट नम्बर 28 फरवरी को जारी किया जाएगा। उसके बाद 1 मार्च को पीएमआई मैन्युफैक्चरिंग और 3 मार्च को ही सर्विस सेक्टर के आंकड़े जारी किए जायेंगे। इन घरेलू आंकड़े के साथ वैश्विक बाजार का प्रदर्शन, कच्चे तेल का दाम और रुपए का उतार चढ़ाव भी शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहेगा।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |