अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाज़ार का हाल, आइए जानिए

आज 24 फरवरी को निफ्टी वापिस से हफ्ते के अंत में लाल निशान के साथ बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते की गिरावट पर कैपिंग के रूप में जून 2022 के सबसे अधिक गिरावट 478 अंक तक पहुंच गया है। इंडेक्स कल 23 फरवरी को ऊपर खुला। उसके बाद 17600 के अंक तक ऊपर चढ़ गया है। जिसके बाद निफ्टी 45 अंक से नीचे गिर कर 17466 अंक तक पहुंच गया। यह 17466 अंक 17 अक्टूबर 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाज़ार का हाल

निफ्टी ने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया है। निफ्टी में लगातार छठे सत्र के लिए लोअर हाई और लोअर लो पर मौजूद नजर आया है। निफ्टी ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलेस्टिक्स पैटर्न बनाया हुआ है। जो आगे भी कमजोर दिख रहा है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

क्या है एक्सपर्ट का मानना ?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ सत्रों में 17600 से 17700 पर रेजिस्टेंस के साथ गिरावट के बाद पुल बैक रैली से इंकार नही किया है। निफ्टी में अगला सपोर्ट 17353 या 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज पर दिख रहा है।

आगे कैसे रहेगी निफ्टी की चाल

एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार के ओबरसोल्ड एरिया में होने के साथ अगर इंडेक्स 17500 के ऊपर ट्रेंड कर रहा है तो हम पुलबैक रैली देख सकते है। साथ ही साथ पुलबैक फॉर्मेशन 17600 से 17750 तक जारी की संभावना है। एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रेंडिंग रेंज 17000 और 18000 के बीच रहने की उम्मीद हैं। निफ्टी पर 17400 पर सपोर्ट नज़र आता है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम