अनिल अंबानी ने तो अपने हिस्से में मौजूद रिलायंस ग्रुप को कंपनी को दिवालिया घोषित कर ही दिया है। अनिल अंबानीकी एक कंपनी जिसका नाम रिलायंस कम्यूनिकेशंस जिसे आरकॉम के नाम से भी जाना जाता है। इस 23 फरवरी को रिलायंस कम्यूनिकेशंस का शेयर प्राइस 1.17 प्रतिशत से गिर कर 1.69 रुपए पर पहुंच गया हैं।
रिलायंस की मार्केट स्थिति कैसी थी?
वर्ष 2007 में रिलायंस कम्यूनिकेशंस आरकॉम का शेयर प्राइस 786 रुपए तक पहुंच गया था। जब आज हम इस रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर प्राइस की बात करे तो वो 100 प्रतिशत से भी नीचे गिर चुका हैं। पिछले एक साल में रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर प्राइस 59 प्रतिशत तक नीचे जा चुके है।
मुकेश अंबानी ने क्या किया?
अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी ने रिलायंस कम्यूनिकेशंस के कुछ एसेट्स की कंपनी पर दाव लगाया है। Reliance Jio ने अनिल अंबानी के रिलायंस इंफ्राटेल के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति को टेक ओवर किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एस्ट्रो खाते में 3720 करोड़ जमा किए हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Reliance Jio को इस डील से क्या प्राप्त होगा?
Reliance Jio को इस डील से RITL की काफी सारी सुविधा प्राप्त हो सकती है। RITL के पास देश में 1.78 लाख किलोमीटर की फाइबर्स लाइंस है और 43,540 मोबाइल टावर है।
निवेशकों को इस रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर में निवेश करने से क्या प्राप्त हुआ ?
अगर आप ने रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर में साल 2007 में 1 लाख रुपए निवेश किया हो तो वो पैसा आज केवल 200 रुपए बचा होगा।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |