Adani ग्रुप को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंदरबर्ग की रिपोर्ट से काफी नुकसान झेलने को मिला है। हिंदरबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनी के शेयर प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिली है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के इन्वेस्टमेंट पर भी खासा असर देखने को मिला है। LIC ने अपना काफी सारा इन्वेस्टमेंट अदानी ग्रुप में किया हुआ है।
इस समय Adani ग्रुप में एलआईसी का इन्वेस्टमेंट अब नेगेटिव में जा चुका है। एलआईसी ने अपना काफी सारा निवेश अदानी ग्रुप में किया हुआ है। जिसके चलते इन्वेस्टर का LIC के प्रति भी भरोशा काफी कम हुआ है।
हिंदरबर्ग के रिपोर्ट में क्या था।
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंदरबर्ग के रिपोर्ट में ऐसा बताया गया हुआ है कि अदानी ग्रुप की कंपनी मार्केट को मैनिपुलेट करती है और अपने शेयर के दाम काफी अधिक ओवर valued करती है। जिससे इन्वेस्टर और आम लोगो के साथ फर्जीवाड़ा होता है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
क्या है LIC के शेयर का हाल?
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंदरबर्ग के रिपोर्ट्स जारी होने के बाद पिछले एक महीने में LIC का स्टॉक प्राइस 17 प्रतिशत से कम हो गया है। हिंदरबर्ग रिपोर्ट्स आने से पहले LIC का शेयर प्राइस 702.20 रुपए पर फिक्स था। वही 24 फरवरी 2023 को LIC का शेयर प्राइस 584.65 रुपए पर पहुंच चुका है।
LIC के पास कितनी हिस्सेदारी है?
BSE के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार LIC के पास अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज में 4,81,74,654 इक्विटी शेयर मौजूद है। जो अदानी एंटरप्राइजेज के 4.23% शेयर के बराबर है। वही LIC के पास अदानी ट्रांसमिशन के भी 4,06,76, 207 का इक्विटी शेयर मौजूद है। जो अदानी ट्रांसमिशन के 3.65% शेयर के बराबर है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |