SRF Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस ने दी बड़ी टारगेट, क्या निवेश करें?

केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी SRF की  बिजनेस की लगातार बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए बहुत सारे अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने बहुत ही अच्छी अपनी टारगेट देते हुए नजर आया है।

SRF Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस ने दी बड़ी टारगेट

SRF के बिज़नस के बारे में:-

SRF के बिज़नस की बात करे तो कंपनी Speaciality Sector में एक मार्केट लीडर है।  देखा जाए तो कंपनी

15 प्लांट और 4 Multi Product Production यूनिट ऑपरेट करता हुआ देखने को मिलता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का ग्रोथ का आउटलुक बहुत ही बेहतर नजर आ रहा है। कंपनी के सभी नए और पुराने प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

ब्रोकरेज हाउस का टारगेट:-

SRF की  बिजनेस की संभावना को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Nirmal Bang ने स्टॉक को BUY रेटिंग दिया है और साथ ही शेयर प्राइस लगभग 3000 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं।

Nirmal Bang का मानना है की ज्यादातर Speciality Chemical सेक्टर से जुड़ी कंपनियां आक्रामक रूप से देखे तो अपने बिज़नस में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। SRF भी उन कुछ कंपनियों में से एक है जो काफी अच्छी मात्रा में अपने बिज़नस में इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आ रही हैं, जिससे कंपनी के बिज़नस को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम