Vedanta Share में डिविडेंड की घोषणा के बाद CFO हो गया बाहर, जानिए पूरी डिटेल्स

वेदांता लिमिटेड ने 28 मार्च को प्रेजेंट फाइनेंशियल ईयर के लिए पांचवी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वेदांता लिमिटेड ने हाल ही ऐलान किया है कि वेदांता लिमिटेड योग्य शेयर धारकों को प्रति शेयर 20.50 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वेदांता लिमिटेड डिविडेंड के रूप में कुल 7621 करोड़ खर्च करेगी।

Vedanta Share में डिविडेंड की घोषणा के बाद CFO हो गया बाहर

कंपनी ने अपने नोटिस में कहा है कि डिविडेंड के उद्देश्य से कंपनी शेयर धारकों की पहचान करेगा। वेदांता लिमिटेड ने इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले भी 4 बार अपने शेयर धारकों को डिविडेंड प्रदान किया है। इससे पहले कंपनी ने 12.50 रुपए, 17.50 रुपए, 19.50 रुपए और 31.50 रुपए का डिविडेंड प्रदान किया है।

पिछले 12 महीने में वेदांता लिमिटेड ने 81 रुपए प्रति शेयर अपने शेयर धारकों को प्रदान किया है। इसी के साथ वेदांता लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड भी 30 प्रतिशत तक पहुंच गया है। प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो वेदांता का शेयर प्राइस 275.50 रुपए के शेयर पर मौजूद है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

CFO ने दिया इस्तीफा

वेदांता ने हाल ही जारी लिए नोटिस में इस बात की भी जानकारी दी है कि कम्पनी के CFO अजय गोयल ने कम्पनी से इस्तीफा दे दिया हैं। 9 अप्रैल को वेदांता लिमिटेड में अजय गोयल का आखिरी दिन होगा। वेदांता ने अपने द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी है कि कंपनी अजय गोयल की जगह नए व्यक्ति को जल्द ही नियुक्ति करेगी।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम