भारतीय शेयर मार्केट में 1 अप्रैल के बाद देखा जाए तो काफी सारे ऐसे बदलाव होते हैं देखने को मिलने वाला है, इनमें से कौन-कौन से बदलाव आपके काम के हैं और आपको ध्यान में रखना चाहिए। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
देखा जाए तो 31 मार्च शेयर मार्किट में निवेश करनेवाले सभी शेयरहोल्डर के लिए डेडलाइन है, अगर आपके भी नीचे बताए गए काम के है तो तुरंत कर लीजिए, क्यंकि 1 तारीख को नए नियम लागु होते नजर आनेवाला हैं।
सबसे पहला नियम की बात करे तो शेयर मार्किट की Demat Account में जो भी नॉमिनी देना पड़ता है इसकी डेडलाइन 31 मार्च को रखा गया है, अगर आपने अभी तक कोई भी नॉमिनी नहीं रखा है तो जल्दी से जल्दी आपको करना चाहिए।
अगर आप डेडलाइन की तारीख के अन्दर नॉमिनी नहीं भरते हो तो आपके अकाउंट को होल्ड कर सकता है, जिसकी वजह से आप किसी भी तरह की शेयर की खरीद बेच नहीं कर पाओगे, जिसको खोलने के लिए आपको आनेवाले दिनों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरी नियम की बात करे तो आप्शन में STT 1 अप्रैल के बाद 25% बढ़ते हुवे नजर आनेवाला है, जहा पर 0.05 पतिशत से बढ़कर 0.0625 पतिशत होते हुवे नजर आनेवाला हैं।
तीसरी नियम को देखे तो ब्रोकर्स का जो कभी कभी सिस्टम में काफी ज्यादा तकनीकी खामी नजर आती है उसके लिए भी SEBI की नए नियम 1 अप्रैल के बाद लागु होते नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |