Sirca Paints India ने अपने शेयर धारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। Sirca Paints India ने 29 मार्च को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के ग्रुप ने योग्य शेयर धारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का अनुमान लगाया हैं। इस ऐलान में यह बताया गया है कि योग्य शेयर धारकों को हर एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। Sirca Paints India के इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 मई तय की है।
क्या है मौजूदा शेयर प्राइस?
Sirca Paints India के शेयर पिछले दिन 645 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में Sirca Paints India के शेयर में 5.91 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वही पिछले एक साल में Sirca Paints India के शेयर प्राइस में 42.71 प्रतिशत तक का बढ़त देखने को मिला है। जबकि पिछले 5 साल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 532.54 प्रतिशत तक रिटर्न्स अपने शेयर धारकों को दिया है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा था हाल में जारी किया गया रिपोर्ट
दिसंबर तिमाही के जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार Sirca Paints का मुनाफा 10.53 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वही पिछले साल के इसी तिमाही में यह मुनाफा 9.16 करोड़ था। वही कंपनी के नेट इनकम की बात करे तो वो 66.18 करोड़ है। जो पिछले वर्ष 54.56 करोड़ था।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |