Eicher Motors Share पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने रखा बड़ी टारगेट, आइए जाने

Eicher motors ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022 -23 के तीसरी तिमारी के रिपोर्ट्स जारी किए हैं। जिससे बाजार काफी अच्छा मान रहा है। Eicher Motor ने इस तिमाही में 740.8 करोड़ का मुनाफा प्राप्त किया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष के इस तिमाही में 456.1 करोड़ रुपए था। इस आधार पर देखा जाए तो Eicher motors का मुनाफा 62.4 प्रतिशत तक बढ़ा है।

Eicher Motors Share पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने रखा बड़ी टारगेट

 रेवेन्यू के आधार पर बात करे तो Eicher motors सालाना रेवेन्यू पिछले वित्तीय वर्ष से 29.2 प्रतिशत तक बढ़ा है। इस वित्तीय वर्ष के तीसरे तिमाही में Eicher motors ने 3721 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष इसी तिमाही में 2881 करोड़ रूपए था।

हाल ही Eicher motors के वित्तीय वर्ष 2022-23 के रिपोर्ट्स जारी होने के बाद कई सारे ब्रोकरेजेज ने अपना रिपोर्ट्स जारी किया है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Morgan Stanley का टारगेट Eicher motors Share

Morgan Stanley जैसे बड़े ब्रोकरेजेज की बात करे तो उन्होंने Eicher motors के रिपोर्ट्स को देखकर स्टॉक को इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस Eicher motors के शेयर का प्राइस 3553 तय किया है। Morgan Stanley का कहना है कि हंटर लॉन्च से कंपनी के मार्केट शेयर में काफी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।

Jefferies का टारगेट Eicher motors Share

Jefferies जैसे ब्रोकरेजेज ने Eicher motors को खरीदने का सजेशन दिया है। Jefferies ने Eicher motors का शेयर प्राइस टारगेट 4250 रुपए तय किया है। Jefferies का कहना है कि Eicher motors के RE वॉल्यूम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इस तिमाही में कंपनी का EBITDA फ्लैट रखने की उम्मीद Jefferies द्वारा जाहिर की गई है।

CITI का टारगेट Eicher motors Share

CITI जैसे बड़े ब्रोकरेजेज ने Eicher motors ने इस वित्तीय वर्ष के तीसरे तिमाही के रिपोर्ट को उम्मीद से बेहतर रेट किया हैं। CITI ने Eicher motors का शेयर प्राइस टारगेट 4400 रुपए तय किया है। CITI ने Eicher motors के स्टॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग प्रदान की है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम