Info Edge Share के ऊपर काफी सारे ब्रोकरेज ने अपना टारगेट दिया है, हालही में देखा जाए तो कंपनी ने अपना दिसम्बर तिमाही का रिजल्ट भी पेश करते हुवे नजर आया हैं। आइए कंपनी के रिजल्ट और फाइनेंसियल के बारे में पूरी डिटेल्स से जानते है:-
Info Edge के तिमाही नतीजों:-
तीसरी तिमाही में Info Edge को 116 करोड़ रूपया का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल कंपनी को समान अवधि में कंपनी को 4601 करोड़ रूपया का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के आय को देखे तो 40 पतिशत की बढ़त के साथ 589 करोड़ रूपया दिखाते हुवे नजर आया है, पिछले साल दिसम्बर तिमाही में आय को देखे तो 421करोड़ रुपए की थी।
EBITDA को देखा जाए तो 61 पतिशत की उछाल दिखाकर 188 करोड़ रूपया पेश करते हुवे नजर आया है, जबकि पिछले साल समान अवधि में EBITDA 177 करोड़ रूपया पेश किया था।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Info Edge Share के ऊपर ब्रोकरेज का टारगेट:-
दिसम्बर तिमाही में Info Edge का घाटा पेश करने के बावजूत ब्रोकरेज ने इस Share में खरीदारी की राय देते हुवे नजर आया हैं।
Yes Securities ने खरीदारी की रेटिंग देने के साथ ही 5215 रूपया की टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह देते हुवे दिखाई दे रहा हैं।
JM Financial ने 4650 रूपया की टारगेट देते हुवे Info Edge Share में खरीदारी की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
IDFC Securities ने भी Info Edge Share में BUY रेटिंग के साथ 4600 रूपया की टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Kotak Equities ने Info Edge Share में ADD रेटिंग के साथ 4400 रूपया टारगेट के लिए होल्ड करने की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |