Nykaa ने अपने दिसम्बर तिमाही Q3 2023 के पेश करने के बाद से देखे तो Share के ऊपर बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट देते हुवे नजर आया है। आइए कंपनी के रिजल्ट और ब्रोकरेज हाउस की टारगेट पर नजर डालते है:-
Nykaa Q3 Results:-
Nykaa अपने दिसम्बर तिमाही के रिजल्ट पेश कर दिए है और नतीजों पर नजर डाले तो बहुत ही कमजोर आया है। साल 2021 की अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही के मुकाबले साल 2022 अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28 करोड़ रूपया से घटकर 8.1 करोड़ रूपया तक आ गया है।
कंपनी के आमदमी की बात करे तो साल 2022 की अक्टूबर- दिसम्बर तिमाही में 1058 करोड़ रूपया से बढ़कर 1463 करोड़ रूपया तक पहुच गयी हैं। वही कंपनी का EBITDA थोड़ा ही बढ़कर आया है, जोकि 68 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ तक जाता हुआ देखने क मिला हैं। Nykaa का मार्जिन को देखा जाए तो 6.3 से घटकर 5.4 पतिशत हो गया हैं।
Nykaa की इस रिजल्ट के बाद कंपनी के CEO का कहना है की Festive Period में बदलाव के कारण कंपनी के Q3 के नतीजे पर असर पड़ा है, हालाकि कंपनी के मार्किट शेयर जरुर बढ़ते हुवे देखने को मिला है और आनेवाले Wedding Session में कंपनी को बेहतर ग्रोथ मिलने की पूरी उम्मीद कर रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Nykaa Share के ऊपर ब्रोकरेज टारगेट:-
रिजल्ट आने के बाद Goldman Sachs ने Nykaa Share के टारगेट को 233 रूपया से घटाकर 220 रूपया किया है और इसमें Neutral रेटिंग देते हुवे नजर आया हैं।
Jefferies ने Nykaa Share के ऊपर Buy की रेटिंग दे रहा है, इसके मुताबिक आनेवाले दिनों में शेयर 200 का टारगेट दिखाने की उम्मीद कर रहा हैं।
HSBC के मुताबिक Nykaa का Share 300 का टारगेट दिखा सकता है, हालाकि इस ब्रोकरेज हाउस ने इसके टारगेट में कटोती करते हुवे नजर आया हैं। पहले HSBC ने Nykaa के शेयर के ऊपर 361 रूपया का टारगेट दिया था, लेकिन कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इसमें कटोती किया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
- न्यूज़ के लिए:- Click Here
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |