Zee Group की कंपनी Zee Entertainment Enterprises के शेयर में आज काफी गिरावट देखने को मिली है। आज इंट्रा डे में देखे तो Zee Entertainment Enterprises के शेयर प्राइस 14 प्रतिशत से फिसल कर 176.60 रुपए के भाव पर आ गए है।
ऐसा माना जा रहा है कि Zee Entertainment Enterprises के शेयर में यह गिरावट नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के एक आदेश के कारण आई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने Zee Entertainment Enterprises के दिवाला प्रोसेस को मंजूरी दे दी है। Zee Entertainment Enterprises के शेयर फिलहाल 9.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 187 रुपए के भाव पर ट्रेंड कर रहे है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने यह मंजूरी IndusInd Bank के याचिका पर दिया है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा रहा दिसंबर का तिमाही रिपोर्ट्स
Zee Entertainment Enterprises के दिसंबर तिमाही की बात करे तो उनकी इस तिमाही की कमाई पिछले फाइनेंशियल ईयर से 92 फीसदी नीचे जा चुकी हैं। जो 298.98 करोड़ से घट कर 24.32 करोड़ रह गई है।
शेयर की हालत क्या है?4 अप्रैल 2022 को Zee Entertainment Enterprises का शेयर प्राइस 308.65 रुपए के भाव पर मौजूद था। जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड हाई था। जो आज 23 फरवरी के इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 176.60 रुपए के भाव पर आ गया है, जो पिछले एक साल का सबसे लो शेयर प्राइस है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |