Macfos जो एक E commerce कंपनी है, उसके IPO को इन्वेस्टर द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ओवरऑल देखा जाए तो यह Macfos IPO 194 गुना पर सब्सक्राइब हुआ है साथ ही साथ ग्रे मार्केट में भी इस Macfos शेयर की स्थिति मजबूत देखी जा सकती है।
Macfos ने 24 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस 96 से 102 रुपए के बीच में फिक्स की है। वही ग्रे मार्केट में 84 रुपए के GMP पर यह प्राइस ट्रेंड हो रहा है। Macfos IPO के शेयर को 1 मार्च को BSE SME पर 82 प्रतिशत पर 186 रुपए के दर से लिस्ट हो सकते है।
कई सारे मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से प्राप्त हुए सिग्नल से अलावा भी कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंशियल को भी देखा जाएगा। इस दिन बाजार की स्थिति कैसी है? उस पर भी कंपनी का शेयर प्राइस निर्भर करता है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Macfos IPO के इन्वेस्टर का बेहतरीन रिस्पॉन्स
Macfos का 24 करोड़ के लिए आईपीओ 17 से 21 फरवरी के बीच में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू के लिए 96 से 102 रुपए का प्राइस तय किया गया था। जिसमे 1200 शेयर का लॉट फिक्स किया गया था। इस IPO को इन्वेस्टर का बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिला। अभी के अनुसार QIB के लिए 21.60 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। नॉन इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर का 659.99 गुना हिस्सा और खुदरा इन्वेस्टर का 268.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। ओवर ऑल यह आईपीओ इश्यू 193.87 गुना सब्सक्राइब हो गया है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |