आनेवाले दिनों में इन 4 Stocks में हो सकती है बड़ी उछाल, जल्दी देखो

हाल ही में बाजार में निचले स्तर के स्टॉक्स से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इस समय रिलायंस के दम पर बाजार रिकवर होते हुए दिखाई दे रहा हैं। निफ्टी भी 85 प्वाइंट ऊपर चढ़ चुका हैं। सेंसेक्स में भी 300 अंक का सुधार देखने को मिला हैं। आज के दिन की बात करे तो बजार में मिड कैप सेक्टर मजबूत नजर आ रहा हैं। वही आईटी और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स आज दवाब में नजर आ रहे हैं। 

आनेवाले दिनों में इन 4 Stocks में हो सकती है बड़ी उछाल

आनेवाले दिनों में जोरदार मुनाफा देने वाले 4 स्टॉक्स:-

ABB India Share:-

ABB India स्टॉक्स आपको अच्छा मुनाफा प्रदान कर सकती हैं। हमारे हिसाब से अगर आप फरवरी में एक्सपायरी वाली 3100 के स्ट्राइक वाली कॉल पर खरीदते है तो आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको 80 रुपए के स्तर पर खरीदना चाहिए। जिसके बाद अनुमान के अनुसार यह प्राइस 110 से 125 तक पहुंचते हुए भी दिखाई दे सकते है। साथ ही साथ आपको इस ABB India के स्टॉप लॉस को 40 रुपए पर लगाना चाहिए।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

TVS Motor Share:-

दूसरा स्टॉक्स जो आपको अच्छा कहा मुनाफा प्रदान कर सकता है वो TVS Motor है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको 1116 के स्तर पर इस स्टॉक्स को खरीदना चाहिए। जो फ्यूचर में 1145 से 1150 तक पहुंचते हुए दिखाई दे सकता हैं। TVS Motor में आपको स्टॉप लॉस 1096 पर लगाना चाहिए।

Tata Chemicals Share:-

तीसरा मिड कैप स्टॉक्स जो आपको प्रॉफिट प्रदान कर सकता हैं वो है Tata Chemicals. हम आपको Tata Chemicals में 1016 के स्तर पर खरीदारी करने को कहेंगे। जो फ्यूचर में बढ़कर 1050 से 1060 तक पहुंच सकता है। इस Tata Chemicals में आपको स्टॉप लॉस 1000 पर लगाना होगा।

Prestige Estates Share:-

आप चौथे विकल्प के तौर पर Prestige Estates के बारे में भी सोच सकते है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको Prestige Estates को लॉन्ग टर्म के नजरिया से 411 के स्तर पर खरीदना चाहिए। जो फ्चूर में 546 तक भी पहुंच सकता है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम