देश की सबसे बड़ी अमीर आदमी मुकेश अम्बानी की कंपनी Reliance Share के ऊपर काफी सारे बड़े बड़े ब्रोकरेज हाउस आनेवाले दिनों के लिए अपनी टारगेट देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। आइए उन सभी टारगेट के ऊपर नजर डालते है और Reliance Share ख़रीदे याँ फिर बेचे इसके बारे में बात करते है:-
Reliance Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस ने दी बड़ी टारगेट
जानेमाने ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Reliance Share के ऊपर निवेशकों को खरीदने की सलाह देते हुवे काफी अच्छी टारगेट देते हुवे देखने को मिल रहा है। इसके मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर शेयर में करीव 3040 रूपया का टारगेट आसानी के साथ देखने की उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही JP Morgan ने भी Reliance Share में BUY की रेटिंग देते हुवे नजर आया है। जहा पर आपको आनेवाले दिनों के अन्दर शेयर में 3,210 का टारगेट के लिए निवेशकों को खरीदने की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
ब्रोकरेज हाउस BNP Paribas Asia ने भी Reliance Share के ऊपर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है, इसके मुताबिक आनेवाले दिनों में निवेशकों को 3060 रूपया का टारगेट आसानी के साथ दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
हालाकि ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Reliance Share को बेचने की सलाह देते हुवे नजर आया है, इसके मुताबिक आनेवाले दिनों में शेयर में अच्छी गिरावट देखने के साथ ही 2100 रूपया का टारगेट देखने को मिल सकता हैं।
और साथ ही ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपनी पिछले टारगेट को घटाते हुवे भी नजर आया हैं। इसके मुताबिक आनेवाले दिनों में शेयर में नया टारगेट 2,551 रूपया देखने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |