Tejas Networks के स्टॉक्स प्राइस में 15 फरवरी को बीएसई पर इंट्रा डे में 13 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। आज के दिन Tejas Networks एक समय पर 604.95 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
इस Tejas Networks में आज एक महीने के बाद एक रेंज में कंसोलिडेशन देखने के बाद आज यह उछाल देखने को मिला है। आज के दिन बाजार बंद होते समय Tejas Networks 11.16 प्रतिशत की उछाल लेकर 595.70 रुपए के स्तर मौजूद है।
आगे कैसा रह सकता है परफॉर्मेंस:-
इस Tejas Networks के स्टॉक्स डेली चार्ट पर एक लंबा अपर शैडो से एक बुलिश कैंडिल दिख रहा है। जो ऊपरी स्तर पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग की उम्मीद प्रदान कर रहा है। Tejas Networks के स्टॉक्स की बात करे तो यह शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म में मूविंग एवरेज से ऊपर जाता हुआ ही दिखाई दे रहा हैं। जिससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि Tejas Networks के शेयर ऊपर ही जायेंगे।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Tejas Networks Share सभी Short Time के साथ-साथ Medium Time और इसके स्थ साथ Long time की मूविंग एवरेज के ऊपर शेयर प्राइस ट्रेड करते हुवे नजर आ रहा है, जिससे आनेवाले दिनों में शेयर के प्रति पॉजिटिव मूड के संकेत जरुर मिल रहे हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |