भारत की वन ऑफ द पॉपुलर हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक ब्रांड SRL जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने वाले है। SRL Diagnostics की बात करे तो वो Fortis Healthcare की सब्सिडी कंपनी है। SRL Diagnostics 2000 करोड़ प्राप्त करने के लिए IPO लाने की योजना बना रहा है। SRL Diagnostics ने IPO के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से भी बात करना शुरू कर दिया है।
Fortis Healthcare की बात करे तो उसे IHH Healthcare ने वर्ष 2018 में खरीद लिया है। IHH के पास Fortis Healthcare की 31.17 फीसदी हिस्सा मौजूद है। बचे हुए 68.83 फीसदी हिस्सा पब्लिक शेयर होल्डर के पास मौजूद है।
SRL Diagnostics आज के समय में भारत की दूसरी सबसे ब्रांडेड डायग्नोस्टिक ब्रांड है। Dr. Lal Pathlabs के बाद SRL Diagnostics दूसरे नंबर पर आता है।
SRL के कितने प्रतिशत हिस्सा मौजूद है?
SRL Diagnostics में प्रमोटर ग्रुप के 57.68 फीसदी हिस्सा मौजूद है। उसके साथ साथ NY Jacob Ballas और विश्व बैंक की डेवलपमेंट ग्रुप IFC जैसी कंपनी के पास 31.52 फीसदी हिस्सा मौजूद है।
क्या था आखिरी तिमाही का प्रदर्शन ?कोरोना केस में कमी आने के बाद SRL Diagnostics के बिजनेस पर भी इसका असर देखने को मिला। नॉन कोविड रेवेन्यू की बात करे तो यह भी सालाना आधार पर 7 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। पिछले दिसंबर तिमाही में SRL Diagnostics का रेवेन्यू 331.5 करोड़ था। वही इस वर्ष की दिसंबर तिमाही की बात करे तो SRL Diagnostics का रेवेन्यू 388.5 करोड़ रहा।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |