Vodafone Idea शेयरहोल्डर के लिए एक एक बाद एक बुरी खवर, आइए जानिए

बड़ी कर्ज के ऊपर बैठी हुई Vodafone Idea के बिज़नस में कोई निवेश करने में रूचि ले रहा है और ना ही कंपनी नए ग्राहक जुड़ने में कामियाब होता देखने को मिल रहा है, बल्कि जो ग्राहक कंपनी के साथ जुड़े हुवे है वो भी धीरे धीरे कंपनी का साथ छोड़ दुसरे आप्शन की तलाश करते नजर आ रही हैं।

Vodafone Idea शेयरहोल्डर के लिए एक एक बाद एक बुरी खवर

कंपनी के इसी बुरे दौर को देखते हुवे निवेशकों के लिए भी Vodafone Idea Share में आनेवाले दिनों में बड़ी गिरावट की उम्मीद करती नजर आ रही हैं।

 Vodafone Idea के बिज़नस में इन सभी बुरी खवर के बाद और एक बुरी खवर निकलकर आ रही है, बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों की टारगेट को घटा दिया है। हालही में Nomura और CLSA ने Vodafone Idea के शेयर को डाउनग्रेड किया है, दोनों ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों की टारगेट प्राइस 5 रूपया कर दिया है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

आपको बता दे की कंपनी अब कारोवार सँभालने की हालत में बिल्कुल भी नहीं है, कंपनी को लगातार घाटे होते देखने को मिल रहा है। आकड़ों को देखे तो दिसम्बर तिमाही में  Vodafone Idea का घाटा 7990 करोड़ रहा था। एक साल पहले समान अवधि में देखा जाए तो  Vodafone Idea का घाटा लगभग 7234 करोड रुपए था, यानि कंपनी का घाटा लगातर बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा हैं।

 Vodafone Idea को अपने कारोवार को अच्छी तरह से चलाने के लिए लगभग 40000 से 50000 करोड़ रूपया की जरुरत पड़ेगी तब जाकर कंपनी अपने कुछ लोन रिफाइनेंस कर पाएगी। लेकिन फ़िलहाल कंपनी के हालत को देखते हुवे निवेशक इस कंपनी के ऊपर रिस्क लेने में रूचि दिखाते हुवे नजर नहीं आ रहे है, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस के साथ साथ शेयरहोल्डर के लिए थोड़ी मुस्किल जरुर दिखाई दे रही हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम