Nestle Share में तिमाही रिजल्ट के बाद बड़ी उछाल की उम्मीद

Nestle India ने वर्ष 2022 के चौथे तिमाही के लिए अपना रिपोर्ट हाल ही में जारी कर दिया है। Nestle India ने दिसंबर तक के तिमाही के रिपोर्ट्स को हाल ही में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। इस जारी रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि Nestle India की आय काफी बढ़ी है। इसी को मध्य नज़र रखते हुए Nestle India ने कंपनी के प्रति शेयर पर 75 रुपए की डिविडेंड देने का एलान किया हैं।

Nestle Share में तिमाही रिजल्ट के बाद बड़ी उछाल की उम्मीद

रिपोर्ट्स के अनुसार Nestle India का मुनाफा 62 प्रतिशत से बढ़कर 628 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि Nestle India ने खुद 618 रुपए तक का मुनाफा रहने का अनुमान लगाया था। वही पिछले वर्ष के इसी मुनाफे की बात करे तो वो 379 करोड़ रुपए था।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

प्रति वर्ष आधार पर देखे तो दिसंबर के अंतिम तिमाही का रेवेन्यू 4257 करोड़ रहा है। वही पिछले ही इसी दिसंबर के अंतिम तिमाही में रेवेन्यू 3748 करोड़ रूपए था। वही सालाना एक्सपोर्ट की बात करे तो वो भी पिछले वर्ष 150 करोड़ से बढ़कर 170 करोड़ हो गया है।

सालाना आधार पर देखे तो Nestle India का EBITDA 973 करोड़ रखा है जो पिछले वर्ष 858 करोड़ रुपए था। Nestle India ने EBITDA का अनुमान 937 करोड़ रखा था।Nestle India के मैनेजमेंट का मानना है कि उन्होंने पिछले 10 साल में डबल डिजिट में इतनी ज्यादा ग्रोथ कभी नही की है। Nestle India ने अपने कंपनी के सभी प्रॉडक्ट में डबल डिजिट ग्रोथ प्राप्त की है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम