Q3 Result के बाद Vodafone Idea Share के लिए आए बड़ी राहत, आइए बिस्तार से जाने

आपके पास भी अगर Vodafone Idea के Share है तो ये खवर आपके लिए है, कंपनी ने अपना दिसम्बर तिमाही के नतीजों घोषित कर दिया है, जिसमे कंपनी का घाटा और भी बढ़ते हुवे नजर आया हैं। आइए कंपनी के रिजल्ट के बारे में बिस्तार से बात करते है:-

Q3 Result के बाद Vodafone Idea Share के लिए आए बड़ी राहत

Vodafone Idea ने अपने दिसम्बर तिमाही में consolidated घाटे बढ़कर पेश करते हुवे नजर आया है, एक साल पहले दिसम्बर तिमाही में कंपनी का घाटा 7231 करोड़ रूपया का था जो बढ़कर 7990 करोड़ रूपया हो गया हैं. यानि एक साल में Vodafone Idea का घाटा 759 करोड़ बढ़ गया हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

कंपनी के consolidated आय पर नजर डाले तो 9.3 पतिशत बढ़कर 10621 करोड़ रूपया तक जाता हुआ नजर आया हैं. विश्लेषक कंपनी के आय में बढ़त का कारण सब्सक्राइबर का बर्होतोरी को माना जा रहा है। Vodafone Idea का प्रति ग्राहक औसत आय यानि ARPU 131 रुपए से बढ़कर 135 रुपया तक पहुच गया हैं।

आपको बता दे की पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी के प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) 115 रूपया पर था, यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी का ARPU 17 पतिशत की बर्होतोरी दिखाने में कामियाब हुआ हैं।

Vodafone Idea के 4G  Customer Base पर भी नजर डाले तो बहुत ही अच्छी बर्होतोरी होते देखने को मिला है, इस तिमाही में कंपनी ने 10 लाख नए 4G कस्टमर जुड़े है, इसके चलते कंपनी के डाटा खपत में भी बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा हैं।

  Vodafone Idea Share के लिए आए बड़ी राहत का कारण:-

 Vodafone Idea को भारत सरकार की 16131 करोड़ रुपया की बकाया राशि को इक्विटी में बदलने की आदेश दिया है. इसके साथ ही Aditya Birla ग्रुप ने Vodafone Idea Ltd में इक्विटी डालने के लिए प्रमोटर लेवल पर धन जुटाने की पक्रिया शुरु कर दिया है, इसके लिए कंपनी ग्लोबल बैंको के साथ भी बातचीत शुरु कर दिया हैं।

  Vodafone Idea के ऊपर लगातर एक के बाद एक अच्छी खवर निकलकर आने के चलते विश्लेषक आनेवाले दिनों में बिज़नस में अच्छी बढ़त की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम