पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो बैंकिंग स्टॉक काफी ज्यादा फोकस में रहते हुवे नजर आया है। Yes Bank की शेयरों में भी देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में काफी उथल पुथल होते नजर आया है, जिसकी वजह से इस स्टॉक के ऊपर एक्सपर्ट ने छोटी और लम्बे अवधि की निवेशकों के लिए अपनी राय देते हुवे देखने को मिला हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
छोटी अवधि के लिए Yes Bank Share
एक्सपर्ट ने Yes Bank Share में छोटी अवधि के अन्दर उतना खास पदर्शन देखने की बहुत ही कम उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं। भले ही बैंकिंग सेक्टर में इस समय काफी पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन Yes Bank की शेयरों में अच्छा पदर्शन देखने के लिए आपको थोड़ा इन्तेजार करना पड़ सकता हैं।
Yes Bank Share में छोटी अवधि के निवेशकों को एक्सपर्ट अभी खरीदने की बिल्कुल सलाह देते हुवे नजर नहीं आया हैं। हालाकि बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी Bank of Baroda, SBI, HDFC, ICICI जैसी बैंको के अन्दर निवेश करने की अभी एक्सपर्ट सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
लम्बे अवधि के लिए Yes Bank Share
अगर आप Yes Bank Share के ऊपर एक्सपर्ट की लम्बे समय के नजरिया को देखे तो काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं। जिस तरह से नए मैनेजमेंट अपने डूबता हुआ बिज़नस को संभलके धीरे धीरे पटरी पर लाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले कुछ सालों में बैंक की पदर्शन बेहतर होने के साथ ही शेयरों में एक बड़ी उछाल देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले समय के अन्दर Yes Bank के बिज़नस के अन्दर बहुत सारे ऐसे डेवलपमेंट होते हुवे नजर आनेवाला है जिसकी वजह से धीरे धीरे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार आनेवाले समय के अन्दर बड़ी तेज होता नजर आनेवाला है, जिसकी वजह से एक्सपर्ट Yes Bank Share में लम्बे अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हुवे जरुर नजर आया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |