Piramal Enterprises Share में हो सकती है Buyback की घोषणा, शेयरहोल्डर को फ़ायदा

Piramal Enterprises जल्द अपने शेयरों के अन्दर Buyback करने की घोषणा करने की उम्मीद दिखाई देती है, मार्किट में यह न्यूज़ आने के बाद से देखा जाए तो काफी पॉजिटिव माहौल शेयर के ऊपर देखने को मिल रहा हैं। आइए कंपनी के Buyback की इस खबरें के ऊपर बिस्तार से बात करते है:-

Piramal Enterprises Share में हो सकती है Buyback की घोषणा

Piramal Enterprises Share में हो सकती है Buyback की घोषणा

Piramal Enterprises के मैनेजमेंट ने मंगलवार को घोषणा की है कि 28 जुलाई को कंपनी अपने बोर्ड मीटिंग में इस Buy Back के ऊपर घोषणा करनेवाली हैं। इसके साथ ही कंपनी से जुड़ी कोई सारे अहम मुद्दों पर भी चर्चा करनेवाली है, जिसकी वजह से आनेवाले कुछ दिनों तक Piramal Enterprises Share में काफी ज्यादा हलचल रहने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

इसके साथ साथ कंपनी 28 जुलाई को ही अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा भी करनेवाली है, जिसकी वजह से यह दिन कंपनी के लिए काफी अहम होनेवाली हैं। एक्सपर्ट का अनुमान है कंपनी के तिमाही नतीजें काफी अच्छी रहने की उम्मीद जताई जा रही है, अगर अनुमान के मुताबिक कंपनी का पदर्शन रहते हुवे देखने को मिले तो एक अच्छी उछाल उस दिन ही देखने को मिल सकता हैं।

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Piramal Enterprises Share ने अपने शेयरहोल्डर को पिछले कुछ समय के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आया है। पिछले एक महीनों की रिटर्न की बात किया जाए तो शेयर ने करीव 13 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया हैं। वही 4 महीनों की रिटर्न के बारे में बात किया जाए तो लगभग 50 पतिशत की जबरदस्त रिटर्न बनाके देते हुवे नजर आया हैं।

एक्सपर्ट का कहना है की छोटी अवधि के अन्दर Piramal Enterprises Share के पदर्शन काफी अच्छा नजर आ रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों को अच्छी मौका देखकर कम समय के अन्दर अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए निवेश करने की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम