आज के समय में Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। Airtel ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के रिपोर्ट्स को जारी किया है। दिग्गजों की माने तो यह रिपोर्ट काफी शानदार रहा है।
Airtel का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 91 प्रतिशत तक ऊपर चला गया है जो अब 1588 करोड़ पर आ चुका है। Airtel ने देश के और दो टेलीकॉम सर्कल में अपने मिनिमम रिचार्ज की लिमिट को बढ़ा दिया है। Airtel आने वाले समय में देश के हर टेलीकॉम सर्कल में इस नियम को लागू करने जा रहा है।
क्या है दिग्गजों का मानना ?
वन ऑफ द रिप्यूटेटेड फर्म मोर्गन स्टेनले ने 860 रुपए के टारगेट प्राइस पर एयरटेल को ओवरेट माना हैं। वही दूसरी रिसर्च फर्म Goldman Sachs ने इन्वेस्टर को एयरटेल के शेयर में गिरावट होने पर खरीदने की सलाह दी हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
क्या है Airtel का हाल
Airtel के प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो 0.56 फीसदी के उछाल के साथ इसका शेयर प्राइस 738.45 रुपए पर मौजूद है। Airtel के फुल मार्केट कैप की बात करे तो यह 4,36,664.78 करोड़ है।
क्या है Airtel की आगे की स्ट्रेटजीAirtel की बात करे तो उन्होंने महाराष्ट्र और केरल राज्य में मिनिमम रिचार्ज प्लान को बढ़ा कर 155 रुपए कर दिया है। इस 155 के रिचार्ज में अब ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस फ्री में प्राप्त होंगे। इस तरह आप देश के 22 टेलीकॉम सर्कल में से 19 टेलीकॉम सर्कल में एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज को महंगा कर दिया है। इस प्लान को आगे चल कर मध्य प्रदेश, बंगाल और गुजरात के राज्य में भी लागू करने का प्लान किया जा रहा है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |