Sonata Software ने आज 20 फरवरी के इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान 10 प्रतिशत की उछाल ली है। जिसके साथ sonata software का शेयर प्राइस 748.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। यह इस Sonata Software का पिछले 52 हफ्ते का सबसे हाई शेयर प्राइस है।
पिछले ही हफ्ते 16 फरवरी को Sonata Software ने 689.95 रुपए के स्तर को छुआ था। जो उस समय पिछले 52 हफ्ते का सबसे ज्यादा शेयर प्राइस था। इससे पहले Sonata Software 20 October 2021 को अपने ऑल टाइम हाई 773 रुपए के स्तर पर पहुंचा था। Sonata Software की बात करे तो पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर प्राइस में 28 प्रतिशत से अधिक का ग्रोथ देखा गया है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा था रिपोर्ट्स
कुछ समय पहले ही Sonata Software ने अपने दिसंबर तिमाही के रिपोर्ट्स जारी किए है। यह रिपोर्ट्स काफी दमदार थे। रिपोर्ट को देख कर पता चला कि Sonata Software पर किसी भी प्रकार का कोई कर्जा नही है,जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में भी कंपनी के शेयर प्राइस में एक अच्छी उछाल की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Sonata Software क्या है?Sonata Software आई टी सर्विस और प्रोडक्ट की लाइसेंसिंग प्रदान करते है और साथ ही कंपनी रीटेल्स, एग्री, मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज भी प्रदान करती है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |