आज हम प्लास्टिक सेक्टर में काम कर रही टॉप 3 कंपनीयों के बारे में बात करेंगे, जो आपको भविस्य में Multibagger Shares भी होता हुआ नजर आ सकता हैं।
जब भी हम प्लास्टिक की बात करते हैं तो जो तस्वीरें हमारे दिमाग में आती हैं वो हैं प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण प्लास्टिक की थैलियां जो प्रतिबंधित हैं। लेकिन देखा जाए तो प्लास्टिक उद्योग बहुत सारे उद्योगों से जुड़ा हुआ है, चाहे वह पेंट हो या FMCG उद्योग या वे ज़ोमैटो और स्विगी की दैनिक डिलीवरी कर रहे हैं, प्लास्टिक उद्योग के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
आइए प्लास्टिक सेक्टर की टॉप 3 कंपनीयों के बारे में बिस्तार से बात करते हैं:-
Astral Ltd:- कंपनी के मुख्य बिज़नस की बात करे तो पाइपिंग इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, जहा से लगभग 77 पतिशत Revenue कंपनी के पास आता है और बाकि 23 पतिशत Revenue adhesive बिज़नस सेगमेंट से आता हुआ देखने को मिलता हैं। अभी Astral के शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग 1888 रूपया के आसपास देखने को मिलता है और मार्किट कैप 38000 करोड़ देखने को मिलता हैं।
जिस तरह से पुरे देशभर में पाइपिंग से जुड़ी कामकाजो में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से Astral के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Supreme Industries Ltd:- प्लास्टिक सेक्टर में देखा जाए तो Supreme Industries विस्तृत और व्यापक रेंज की प्लास्टिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करनेवाली देश की लीडिंग कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। देखा जाए तो Supreme Industries एक के बाद एक नए बिज़नस केटेगरी के अन्दर अपने प्रोडक्ट को बढ़ाने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं।
अभी Supreme Industries के Share Price की बात करे तो लगभग 2724 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है और मार्किट 34597 करोड़ दिखाई देती हैं। पिछले कुछ सालों से लगातर जिस तरह से कंपनी के सेल्स में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है उसी अनुसार देखा जाए तो शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल रहा हैं।
Apollo Pipes Ltd:- प्लास्टिक सेक्टर से जुड़ी हमारी Multibagger Shares की लिस्ट में तीसरी नंबर की कंपनी Apollo Pipes PVC Pipes और Fittings बिज़नस से मुख्य रूप जुड़ा हुआ हैं। पाइप बिज़नस सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी के पास काफी अच्छी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजूद है जिसकी मदद से कंपनी ने काफी अच्छी मार्किट शेयर पर अपना पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
शेयर प्राइस की बात करे तो कंपनी अभी के समय 492 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, और इसके मार्किट कैप को देखा जाए तो 1936 करोड़ का है जोकि एक स्मालकैप कंपनी है, जिस वजह से कंपनी के पास भविस्य में अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने की काफी बड़ी अबसर मजूद दिखाई देती हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |