Q4 रिजल्ट से पहले Yes Bank Share ने दिखाई अच्छी उछाल, क्या आगे भी बरकारार रहेगा

Yes Bank अपने Q4 की नतीजे 22 अप्रैल को पेश करनेवाली है,  रिजल्ट पेश करने से पहले ही देखा जाए तो बैंक अपने शेयर प्राइस में एक बहुत ही अच्छी उसल देखने को मिल रहा है। क्या आने वाले दिनों में भी इसी तरह बैंक की शेयर प्राइस में अच्छी उछाल बरकारार रह सकती है। जानिए एक्सपर्ट की राय:-

Q4 रिजल्ट से पहले Yes Bank Share ने दिखाई अच्छी उछाल

जबसे Yes Bank अपने Q4 रिजल्ट 22 अप्रैल को पेश करने की मार्किट में न्यूज़ आई है  पिछले 3 दिनों के Yes Bank Share के कारोबार पर नजर डाले तो बहुत ही अच्छी रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को करके दिया हैं।

कुछ एनालिसिस का मानना है की Yes Bank का Net Income तिमाही आधार पर कोई गुना तक बढ़ता हुआ नजर आ सकता है, हालाकि इसका Pre Provision Operating Profit तिमाही आधार पर सुस्त रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं, जबकि बैंक सालाना आधार पर अच्छी ग्रोथ दिखाने की उम्मीद कर रही हैं।

ज्यादातर एनालिसिस के मुताबिक बैंक की Net Interest Income (NII) सुस्त  रहने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही Net Interest Margin में कुछ सुधार होने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म Kotak Institutional Securities के मुताबिक Yes Bank के Net Interest Income मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6 पतिशत और तिमाही आधार पर 2 पतिशत बढ़कर 1923.8 करोड़ रहने की उम्मीद हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

इसके साथ ही बैंक की Net Income में तिमाही आधार पर लगभग 524 पतिशत की ग्रोथ दिखाकर 321.7 करोड़ रहने का अनुमान जताई जा रहा है, हालाकि सालाना आधार पर 12 पतिशत कम होते नजर आ सकता हैं।

एक्सपर्ट जिस तरह से Yes Bank में बेहतर तिमाही रिजल्ट की उम्मीद कर रही है इसकी वजह से देखा जाए तो रिजल्ट से पहले ही बैंक की शेयर प्राइस में एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिल रहा है। अगर अनुमान के मुताबिक रिजल्ट में बेहतर पदर्शन दिखाते हुवे नजर आए तो आनेवाले दिनों के अन्दर Yes Bank Share Price में एक बहुत ही अच्छी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम