DLF Share Price अब नए हाई बनाने की तैयारी में है, क्या निवेश करना सही रहेगा

बाजार की इस उतार-चढ़ाव के माहौल में भी देखा जाए तो कुछ कंपनियों के शेयरों में काफी अच्छी उछाल देखने को मिली है, उनमें से आज हम एक कंपनियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने बहुत ही कम समय में ही अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुए नजर आया हैं।

DLF Share Price अब नए हाई बनाने की तैयारी में है

 पिछले कुछ दिनों में देखा पिछले कुछ दिनों में देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट में काफी अच्छी उछाल दिखाते हुए नजर आया है हालांकि आज यानि 17 अप्रैल को देखे तो थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल जरुर देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से Real Estate सेक्टर में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है, पिछले 9 दिनों में निफ्टी रियल्टी सेक्टर में लगभग 10 पतिशत की अच्छी बढ़त दिखाते हुवे नजर आया हैं।

 कंपनी की बात किया जाए तो DLF Share ने पिछले 9 दिनों में 19 पतिशत की एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आया है। अभी देखा जाए कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 418 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, जो की आज के दिन भी कंपनी के शेयर लगभग 1 पतिशत से भी ज्यादा की अच्छी बढ़त दिखाते देखने को मिल रहा हैं।

 पिछले 3 सालों की DLF के शेयर की  रिटर्न की बात करें तो लगभग 220 पतिशत से ज्यादा बेहतरीन के साथ अपने शेयरहोल्डर को मल्टीबैगेर रिटर्न कमा करके दिया है। जिस तरह से मैनेजमेंट अपने बिजनेस में लगातार  नए-नए इनोवेटिव आइडिया के साथ काम करते हुए नजर आ रहा है इससे आनेवाले समय में बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

 इसके साथ ही कंपनी  आने वाले दिनों में अपने बिजनेस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए  अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करने की काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुए नजर आ रहा है, इसी वजह से आने वाले दिनों में एक्सपर्ट भी कंपनी की शेयर में  बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम