दोस्तों आज हम तीन ऐसे सरकारी स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो आपको हर महीने डिविडेंड से अच्छी कमाई करके देने के साथ साथ सही समय पर निवेश करके अच्छे रिटर्न भी आप कमाई कर सकते हो. आइए उन कंपनी के शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
NMDD Share:- सबसे पहला गवर्मेंट कंपनी की बात करें तो NMDC, जो मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंदर आती है. इन्वेस्टमेंट की जितने भी माध्यम है उन सभी से यह NMDD Share आपको हर महीने डिविडेंड से अच्छी रिटर्न कमाई करके देने वाला है। इसके अलावा अगर आप सही समय पर इस कंपनी के शेयर में निवेश करते हो तो आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न भी कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता है।
एनएमडीसी के बिजनेस की बात करें तो भारत की सबसे बड़ी Iron Ore की माइनिंग बिजनेस से जुड़ा हुआ है, जिसका उपयोग ज्यादातर स्टील बनाने में काम आता है। आपको पता ही होगा भारत पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा स्टील एक्सपोर्टर देश है, जिसकी वजह से लंबे समय में भी NMDC को सबसे ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आने वाले हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
IOCL Share:- हर साल अच्छी डिविडेंड देने वाली हमारी दूसरी नंबर की गवर्मेंट कंपनी IOCL जो मुख्य रूप से पेट्रोलियम बिजनेस से जुड़ा हुआ है और जगह-जगह आपको आइओसीएल के पेट्रोल पंप देखने को मिलने वाले हैं।
पिछले साल देखा जाए तो आईएसएल ने अपने शेयर होल्डर को लगभग 12% का डिविडेंड पेमेंट किया है और हर साल कंपनी अपने शेयर होल्डर को बहुत ही अच्छी डिविडेंड पेमेंट करते हुवे नजर आया हुआ है। यह कंपनी जो डिविडेंड पेमेंट करता है वो सबसे ज्यादा होता है और साल का 12 से 15 पतिशत का रिटर्न डिविडेंड से ही देते है।
Power Finance Corporation Share:- पावर सेक्टर से जुड़े कंपनियों को फाइनेंस प्रदान करनेवाली इस गवर्मेंट कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर को हर साल डिविडेंड के रूप में बहुत ही अच्छी अमाउंट देते हुवे नजर आता हैं।
जिस तेजी के साथ पावर सेक्टर की ग्रोथ होते हुए देखने को मिल रही है इसकी वजह से इस सेक्टर को फाइनेंस करने वाले Power Finance Corporation के बिजनेस को बहुत ही अच्छा फायदा मिलता हुआ जरूर नजर आने वाला है, जिसके चलते आप डिविडेंड से अच्छी कमाई करने के साथ-साथ शेयर प्राइस में बढ़त से भी अच्छी रिटर्न आप को मिलते हुए नजर आने वाला है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |