डिलीवरी बिज़नस से जुड़ी इस शेयर में दिखेगा कम समय में बड़ी उछाल, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय

दोस्तों आज हम बात करनेवाले है डिलीवरी बिज़नस से जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में जो आनेवाले समय के अन्दर शेयर में एक बड़ी रैली देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। आइए इस शेयर के बारे में बिस्तार से बात करते है:-

डिलीवरी बिज़नस से जुड़ी इस शेयर में दिखेगा कम समय में बड़ी उछाल

डिलीवरी बिज़नस से जुड़ी इस शेयर में दिखेगा कम समय में बड़ी उछाल

डिलीवरी बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का नाम है Delhivery Ltd, जो मुख्य रूप से डिलीवरी बिज़नस के अन्दर काफी मजबूती के साथ अपना पकड़ बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

साल 2011 में Delhivery की स्थापना होते नजर आया है। पुरे भारत में देखा जाए तो कंपनी के पास एक मजबूत नेटवर्क मजूद है जिसकी मदद से कंपनी बेहतर से बेहतर डिलीवरी बिज़नस में देने की प्रयाश करता हुआ नजर आता है और हर साल देखा जाए तो कंपनी के डिलीवरी नेटवर्क बढ़ते ही जा रहा हैं।

Delhivery ने हालही में अपने तिमाही नतीजों का एलान करते हुवे नजर आया है, जहा पर देखा जाए तो कंपनी के घाटे में काफी कमी आई है। कंपनी का घाटा 399।3 करोड़ रुपये से गिरकर 89।4 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही इस दौरान Delhivery की आमदनी में भी बढ़ते हुवे देखने को मिला है। धीरे धीरे कंपनी की बेहतर पदर्शन को देखते हुवे एक्सपर्ट Delhivery Share में आनेवाले कुछ समय के अन्दर एक अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Delhivery Share पर ब्रोकरेज का टारगेट

कंपनी के धीरे धीरे बेहतर होते पदर्शन को देखते हुवे Macquarie ने Outperform की रेटिंग देते हुवे नजर आया है और इसमें खरीदारी की राय देते हुवे देखने को मिला हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक बहुत ही जल्द Delhivery Share क अन्दर 440 रूपया का टारगेट आसानी के साथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती है।

अभी के समय देखा जाए तो Delhivery का Share Price लगभग 421 रूपया पर ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, जहा से निवेशकों को बहुत ही आसानी के साथ 5 पतिशत की रिटर्न आसानी के साथ मिलने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम