Reliance Industries ने हालही में जानकारी दी है की 28 अगस्त को शेयरहोल्डर के साथ कंपनी अपनी 46 AGM आयोजित करनेवाली है। इसबार की AGM में क्या क्या महत्वपूर्ण घोषणा हो सकता है आइए आज हम बिस्तार से बात करते है:-
Reliance की इसबार की AGM होगी बहुत खास
देखा जाए तो निवेशक Reliance की इसबार की AGM को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के बिज़नस ग्रोथ और बिस्तार के योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं करने के साथ साथ JIO Financial Services की लिस्टिंग की तारीख भी घोषणा करते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Reliance ने पिछले महीने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का रिलायंस strategic investments में विलय पूरा कर लिया और कंपनी का नाम बदलकर JIO Financial Services रखा हुआ हैं। इसके साथ ही JIO Financial Services के स्थिर मूल्य 261।85 रूपया पर Sensex और Niftyके अन्दर अस्थायी रूप से बने हुवे है और तब तक बने रहेगा जब तक यह आधिकारिक रूप से मार्किट में लिस्ट नहीं हो जाता है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
इसबार की AGM में JIO Financial Services की बिज़नस से जुड़ी बहुत सारे ऐसे बेहतरीन ग्रोथ स्ट्रेटेजी पर घोषणा करते हुवे नजर आ सकता है, जिसके चलते आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ होता जरुर नजर आ सकता हैं।
इसके साथ ही Reliance ने इस AGM के मौके पर डिविडेंड पेमेंट करने के लिए शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 21 अगस्त को रिकॉर्ड डेट निर्धारित करते हुवे देखने को मिला हैं। कंपनी ने हालही में बेहतर नतीजें पेश करने के बाद शेयरधारकों को प्रति शेयर 9 रुपये का डिविडेंड देने का भी घोषणा करते हुवे देखने को मिला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |