सीपीवीसी पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली कंपनी Astral के शेयर के दाम कल 10 मार्च 2023 को कुछ फीसदी कमजोर हुए है। वैसे देखा जाए तो Astral ने अपने इन्वेस्टर को लॉन्ग टर्म में खूब फायदा प्रदान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स की बात करे तो इस Astral के शेयर में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस Astral शेयर्स के दाम आने वाले समय में मौजूदा दाम से 24 फीसदी तक ऊपर जा सकते है। Astral के टोटल मार्केट कैप की बात करे तो यह 38,498.75 करोड़ है।
कैसा रहेगा प्रदर्शन
एक्सपर्ट्स का मानना यह है कि मार्च तिमाही में पाइप मार्केट काफी मजबूत रहने वाला है साथ ही साथ Astral के प्लंबिंग सेगमेंट के आधार पर Astral के पाइप की बिक्री सालाना आधार पर डबल हो गई है। साथ ही साथ Astral के पाइप सेगमेंट को काफी बेनिफिट मिलने वाला है कि मार्च तिमाही में इन्वेंटरी लॉस के आसार बिलकुल भी नहीं दिख रहे है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
मल्टीबैगर साबित हुआ Astral के शेयर्स
Astral के शेयर की बात करे तो वर्ष 2011 में इसका शेयर प्राइस 15 रुपए था। वही अब इसका शेयर प्राइस 123 गुणा तक बढ़ कर 1911 रुपए तक पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि साल 2011 में अगर किसी निवेशक ने 83 हजार का इन्वेस्टमेंट किया है तो आज यह शेयर 1 करोड़ तक पहुंच जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह शेयर अभी के शेयर प्राइस से आगे 24 फीसदी तक का और उछाल ले सकता है। जिसे यह आपको आगे लॉन्ग टर्म में प्रॉफिट प्रदान कर सकता है।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |