इस छोटी कंपनी को मिला 70 करोड़ का आर्डर, शेयर बना राकेट

बाज़ार अभी के समय आल टाइम हाई बना हुआ है, जिस वजह से सभी शेयरों के अन्दर जबरदस्त तेजी होते नजर आया हैं। आज हम जिस कंपनी के बारे में बतानेवाले है वह एक बहुत ही छोटी कंपनी है और एक 70 करोड़ की बड़ी आर्डर मिलने के चलते इसके शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-

इस छोटी कंपनी को मिला 70 करोड़ का आर्डर

कंपनी का नाम है Vedavaag Systems Limited जो मुख्य रूप से IT सेक्टर से जुड़ा हुआ है, जहा पर AI & ML, IoT, and cloud enabled solutions जैसी सभी तरह की बिज़नस में जुड़ा हुआ हैं। अभी कंपनी का मार्किट कैप देखे तो केवल 116 करोड़ है, जो काफी छोटी कंपनी नजर आती हैं।

Vedavaag Systems ने हालही में एक्सचेंज को जानकारी देते हुवे कहा है कि कंपनी को 70 करोड़ की एक बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आया हैं। इस खावर को मार्किट में निकलने के बाद से देखा जाए तो  Vedavaag Systems Share के अन्दर 20% की Upper Circuit लगते हुवे देखने को मिला हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Vedavaag Systems को IP पर आधारित वीडियो के SITCMके लिए 72 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें BSS IRISसे रेलवे के पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत 1002 रेलवे स्टेशनों को कवर करती है। इतनी बड़ी आर्डर कंपनी को मिलने के चलते आनेवाले दिनों के अन्दर बिज़नस में एक बेहतर पदर्शन देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

अभी देखा जाए तो Vedavaag Systems का शेयर प्राइस 50.90 रूपया पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। जोकि Upper circuit पर बंद होते देखने को मिला हैं। आर्डर मिलने से पहले देखा जाए तो कंपनी शेयर प्राइस में लगातर गिरावट का माहौल ही बना हुआ था, लेकिन यह न्यूज़ आने के बाद से शेयर में बड़ी उछाल देखने को मिला हैं।

एक्सपर्ट का मानना है की जिस तरह से कंपनी को धीरे धीरे बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रही है, इसके चलते धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस की पदर्शन में जरुर सुधार होते देखने को मिलेगा और आनेवाले समय में नए नए आर्डर मिलने के साथ कंपनी के बिज़नस अच्छी तेजी के साथ ग्रो होने के साथ ही शेयर प्राइस में भी अच्छी तेजी से बढ़ते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम