आज हम ऑटो सेक्टर जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन Small Cap कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बहुत सारे बड़े-बड़े एनालिसिस इस कंपनी को भारत का Tesla कंपनी भी मानने लगे है, और भविस्य में अपने शेयरहोल्डर को Multibagger रिटर्न कमाई करके देने की क्षमता रखता है। आइए कंपनी के बारे में बिस्तार से जानते है:-
आज हम बात कर रहे हैं ऑटो सेक्टर की एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी Atul Auto के बारे में जो ओटो रिक्शा मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री में आज के समय कंपनी लगभग 28634 लाख का टर्नओवर कर रही हैं। कंपनी मक्खन रूप से 3 Wheeler ऑटो रिक्शा बनाता है और भारत के साथ साथ दुनियाभर की काफी सारे अलग अलग देशों में भी सेल करता है।
Atul Auto को 3 Wheeler सेगमेंट में लोग Tesla भी कहने लगी है, पिछले कुछ समय में जिस रफ्तार से कंपनी की सेल्स में तेजी से बढ़ोतरी होते देखने को मिली है इससे आनेवाले समय में कंपनी के बिजनेस में बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ की मैनेजमेंट पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
देखा जाए तो कंपनी अभी ऑटो रिक्शा सेगमेंट में 3 चीजों पर काम कर रही है Cargo Rickshaw, Passenger Vehicle और E-Rickshaw इन तीनो में ही देखा जाए तो कंपनी के पास काफी सारे मॉडल देखने को मिलता है जिसकी मदद से इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी काफी मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब हुआ हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में कंपनी के Cargo Rickshaw की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ते हुए नजर आ सकता है क्योंकि कंपनी के यह रिक्शा कस्टमर के लिए सस्ती और अच्छी क्षमतावाली है, जैसे जैसे मार्किट में इ-कॉमर्स तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इस प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आनेवाला है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |