सभी को पता ही होगा की केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने पिछले समय में अपने शेरहोल्डर को मालामाल कर दिया है। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से इन सेक्टर में काफी ज्यादा खबरें आता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से एक्सपर्ट भी कंपनी के शेयर में आनेवाले समय में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद भी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। आइए इन खबरें के ऊपर नजर डालते है:-
सबसे बड़ी न्यूज़ की बात करें तो इस केमिकल सेक्टर में ज्यादातर कंपनीयाँ पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा Capital Expenditure करती ही जा रही हैं। बहुत सारी कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए नए नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए काफी भारी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ देखने को मिल रहा है।
उम्मीद क्या जा रहा है कि जैसे-जैसे केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ अपनी Capex बढ़ाते हुए नजर आएंगे इसके चलते आने वाले समय में कंपनियों को नए नए आर्डर मिलते हुवे नजर आनेवाला है जिससे सभी कंपनीयों को बहुत ही अच्छा फ़ायदा जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Capital Expenditure करनेवाली कंपनी:-
Madhya Bharat Agro products Ltd:- काफी अच्छी मात्रा में Capex करनेवाली कंपनी Madhya Bharat Agro products मुख्य रूप से Fertiliser और Chemical प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ हैं। कंपनी अपने Fertiliser की मार्केट में भर की डिमांड को देखते हुए इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए लगभग 400 करोड़ का Capex करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
Vishnu Chemical Ltd:- केमिकल सेक्टर की दूसरी कंपनी Vishnu Chemical भी काफी भारी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट ने घोषणा किया है कि नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेट अप करने के लिए लगभग 1000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आने वाला है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |