Tata Power के शेयरों में हाल ही में काफी अच्छी उछाल देखी गई है, जो निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका प्रस्तुत करती है। बहुत सारे अलग अलग वित्तीय विश्लेषकों के मुताबिक, टाता पॉवर के स्टॉक्स में काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना है, और शेयर के ऊपर अच्छी टारगेट भी रखते हुवे नजर आया है, जिससे निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
Tata Power Share में ग्रोथ की कारण
Tata Power के स्टॉक्स में ग्रोथ के मुख्य कारणों में देखे तो एनर्जी सेक्टर में तेजी से बदलाव, कंपनी के कार्यक्षमता में बर्होतोरी और नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग शामिल हैं। इसके अलावा, Tata Power को बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी प्रोजेक्ट डेवेलोप करने में समर्थन भी प्रदान कर रहा है, जिससे कंपनी अपने बिज़नस के अन्दर काफी अच्छा पदर्शन दिखाने में कामियाब होता देखने को मिल रहा हैं।
Tata Power Share की रिटर्न
देखा जाए तो पिछले कुछ समय से निवेशकों के लिए Tata Power Share एक विश्वसनीय निवेश के रूप में उभरा है, जो उन्हें बहुत ही कम समय के अन्दर अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकता है। अभी तक कंपनी के पदर्शन देखे तो बहुत ही बेहतरीन रही है, पिछले एक सालों के अन्दर शेयर की रिटर्न के बारे में बात करें तो लगभग 95 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है, जोकि काफी अच्छी रिटर्न कहा जा सकता हैं।
Tata Power Share की यह उछाल दर्शाता है कि निवेशकों की आशा है कि टाता पॉवर के स्टॉक में आगे भी मजबूती दिखाई देगी। इसलिए, Tata Power Share में निवेश भविष्य के लिए एक बेहतर इन्वेस्टमेंट आप्शन साबित हो सकता है। अभी देखा जाए तो कंपनी का शेयर प्राइस 396 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
एक्सपर्ट की Tata Power Share पर लक्ष्य
पॉवर सेक्टर की लगातार बढ़ती ग्रोथ और इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग स्टेशन सेगमेंट में कंपनी के मजबूती बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे बहुत सारे अलग अलग एक्सपर्ट ने Tata Power Share में बहुत ही अच्छी लक्ष्य देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक 2024 के अन्दर ही Tata Power Share का टारगेट लगभग 500 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
वही ज्यादातर एक्सपर्ट की माने तो Tata Power Share में बड़ी रिटर्न कमाई करने के लिए लम्बे समय के लिए निवेश करने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं।
Also read:-
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।