SJVN Share: कंपनी को मिला 1352 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर, शेयर में 57% की रैली

पिछले कुछ समय से देखे तो एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ देखा गया हैं। इसी बीज एनर्जी की दिग्गज सरकारी कंपनी SJVN को लेकर मार्किट में एक बहुत ही अच्छी खबर निकलकर आ रही हैं. आइए जानते है इस खबर के बारे में बिस्तर से:-

SJVN को मिला 1352 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर

SJVN को मिला बड़ी आर्डर

SJVN को हालही में 1352 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के साथ, SJVN ने अपने सेक्टर के अन्दर प्रतिष्ठितता को काफी मजबूत किया है। इस प्रोजेक्ट का काम नासिक, सोलापुर, अहमदनगर, और पुणे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में डेवलप किए जाएंगे।

सोलर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से, SJVN आनेवाले समय के अन्दर एक स्वच्छ, नवाचारी और सस्ते एनर्जी स्रोत को बढ़ावा देने के लिए योगदान कर रही है। इससे न केवल आनेवाले समय के अन्दर NJVN का व्यापारिक क्षेत्र विस्तार होगा, बल्कि यह भारत की पुरे एनर्जी सेक्टर को भी बढ़ावा देगा।

MSEB Agro Power Limited की तरफ से 1500 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसमें SJVN को कुल 1352 MW के प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।

SJVN Share में बड़ी रैली

इस बेहतरीन खबर के साथ ही, पावर सेक्टर से जुड़ा PSU स्टॉक SJVN का निवेशकों के लिए काफी अच्छी नजर आ रही हैं। पिछले 6 महीनों के अन्दर SJVN Share की रिटर्न को देखे तो 57 पतिशत की बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके दिया हैं। वही एक सालों में देखे तो लगभग 270 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।

भविष्य के लिए SJVN का प्लान

SJVN ने आने वाले समय के लिए बड़ा लक्ष्य रखा है, जिसमें कंपनी साल 2030 तक 25000 MW और साल 2040 तक 50000 MW के पावर प्रोजेक्ट कैपेसिटी को डेवलप करने का लक्ष्य है।

इसके साथ साथ 2030 तक 50 फीसदी एनर्जी नॉन फॉसिल्स फ्यूल से पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह समय और ऊर्जा के परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें SJVN एक प्रमुख योगदान कर रहा है।

SJVN Share पर एक्सपर्ट की राय

SJVN को एनर्जी सेक्टर के अन्दर लगातर जिस तरह से एक के बाद एक नए नए बेहतरीन प्रोजेक्ट की आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है, जिसका फ़ायदा जरुर लम्बे समय के शेयरहोल्डर को मिलता हुआ नजर आएंगे।

Also read:- IREDA Share: जानिए इस रिन्यूएबल एनर्जी जेम के बारे में सबकुछ और क्या निवेश का सही समय है

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम