रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ा कंपनी IREDA के बिज़नस के अन्दर बहुत सारे ऐसे बेहतरीन डेवलपमेंट होते देखने को मिल रही है जिसके बाद से देखे तो कंपनी के शेयरों के अन्दर एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।
IREDA Share में निवेश का मौका
मार्किट में लिस्ट होने के केवल तिन महीनों के अन्दर ही IREDA Share ने अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छी रिटर्न बनाके दिया हैं। IREDA के शेयरों का IPO ₹32 पर हुआ था और इस शेयर ने बहुत ही कम समय के अन्दर 214 रूपया का हाई पर भी जाते हुवे देखने को मिला हैं। हालाकि अभी देखे तो कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 146 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं, जोकि ऊपर की लेवल से लगभग 30 पतिशत नीचे ट्रेड होते नजर आ रहा है, इसलिए अभी निवेश का बहुत ही अच्छा मौका हो सकता हैं।
एनर्जी सेक्टर पर गवर्मेंट का फोकस
IREDA मुख्य रूप से एनर्जी सेक्टर के रिन्यूएबल स्रोतों और एनर्जी संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को वित्तीय सहायता और अन्य सेवाएँ प्रदान करता है। जिस तरह से लगातर एनर्जी सेक्टर पर सरकार का फोकस बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से IREDA के शेयरों में भविष्य के लिए निवेश करना एक उचित बिकल्प जरुर हो सकता है।
IREDA Share की रिटर्न
IREDA का IPO ने बाजार में आते ही धमाल मचा दिया था। इस IPO के बाद स्टॉक की मूल्य में तेजी देखी गई और दो सप्ताह में ही स्टॉक में 100 पतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न दी थी। पिछले 6 महीनों की रिटर्न के बारे में बात करें तो IREDA Share ने अपने निवेशकों की पैसे को 145 पतिशत से ज्यादा बनाके देते हुवे नजर आया हैं।
IREDA Share पर एक्सपर्ट की टारगेट
ज्यादातर एक्सपर्ट कंपनी की लगातर बेहतर होते बिज़नस को देखते हुवे आनेवाले समय के अन्दर शेयर में बेहतरीन ग्रोथ की उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले एक से दो हफ्ते के अन्दर IREDA Share लगभग 165 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है। हालाकि ज्यादातर निवेशकों ने बेहतर रिटर्न पाने के लिए शेयर में लम्बे अवधी के लिए निवेश करने की सलाह भी दिया हैं।
Also read:- Adani Power Share: लैंको अमरकंटक पावर को अधिग्रहण, शेयर बाजार में मचाए तहलका
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।