कल यानि 12 जनवरी को देश की दिग्गज IT सेक्टर से जुड़ा कंपनी Infosys और HCL Tech के नतीजे सामने आया है, इन दोनों ने ही Quarter 3 के नतीजे पेश किया हैं. इस नतीजे के बाद बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस ने इन दोनों कंपनीयों के ऊपर अलग अलग टारगेट देते हुवे नजर आया हैं। आइए बिस्तार से इसके बारे में जानते है:-
Infosys के Quarter 3 रिजल्ट:-
Infosys का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा और साथ ही कंपनी के आय में भी अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आया हैं। पिछले Quarter के रिजल्ट के मुकाबले देखा जाए तो कंपनी के मुनाफा में 9.4 पतिशत की ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आया है और आय में भी 4.9 पतिशत की ग्रोथ देखने को मिला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Infosys Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस का टारगेट:-
Infosys के ऊपर JP Morgan ने Neutral रेटिंग देते हुवे नजर आया है, टारगेट 1700 रूपया के साथ बने रहने की सलाह देते हुवे नजर आ रहा हैं।
Jefferies ने Infosys पर खरीदारी की राय देते हुवे नजर आया है और टारगेट की बात करे तो 1770 रूपया के साथ खरीदारी करने की सलाह दे रहा हैं।
और साथ ही CLSA ने भी Infosys Share के ऊपर खरीदारी करने की सलाह दे रहा है, उसके मुताबिक कंपनी का शेयर 1800 रूपया का टारगेट जल्दी दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
HCL Tech के Quarter 3 रिजल्ट:-
Quarter 3 में HCL Tech का मुनाफा 3889 करोड़ से बढ़कर 4096 करोड़ हो गया है और कंपनी के आय में भी 24686 करोड़ रूपया से बढ़कर 26700 करोड़ तक पहुच गया हैं। कंपनी के इसी बेहतरीन पदर्शन को देखते हुवे ब्रोकरेज हाउस का क्या कहना है आइए जानते है:-
HCL Tech के ऊपर Morgan Stanley ने overweight की रेटिंग दिया है और 1180 रूपया का टारगेट दिया है।
JP Morgan ने कंपनी के ऊपर Underweight की रेटिंग के साथ शेयर पर 880 रूपया का टारगेट देते हुवे नजर आया हैं।
ClSA ने HCL Tech के रिजल्ट के बाद Outperform की रेटिंग दे रहा है, और कंपनी के शेयर के ऊपर टारगेट 1200 रूपया का देख रहे हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
अन्य पढ़े:-