SBI Card में रामा अमारा की वापसी, शेयर में जबरदस्त उछाल की उम्मीद

दोस्तों SBI Card की तरफ से आया है बहुत बड़ी खबर SBI Card and Payment Services ने कहा कि उसके बोर्ड ने 30 जनवरी 2023 से प्रभावी एक वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में राम मोहन राव अमारा को फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी हैं। SBI Card के निदेशक मंडल ने 6 जनवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में MD और CEO के रूप में राम मोहन राव को फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दीl

SBI Card में रामा अमारा की वापसी, शेयर में जबरदस्त उछाल की उम्मीद

SBI Card and payment services एक non banking financial services है जो व्यक्तिगत Card Holder और कॉर्पोरेट ग्राहकों को व्यापक credit card portfolio प्रदान करती है। विश्लेषको का मानना है की कंपनी के MD और CEO के रूप में रामा अमारा को फिर से नियुक्त करने के बाद बिज़नस में अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैंl

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

SBI Card के CEO राम मोहन राव अमारा एक इंजीनियरिंग स्नातक हैं, और उनके पास CFA और FRM जैसे प्रसिद्ध वित्तीय मान्यताएं भी हैं और वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) के प्रमाणित सहयोगी हैं।  State Bank Of India (SBI) में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राव ने 30 जनवरी 2021 को SBI कार्ड की कमान को संभाली है, अब फिरसे रामा अमारा ने अपने MD और CEO पद को सँभालते हुवे नजर आनेवाला हैंl

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Join Our WhatsApp Group!