दोस्तों PSU सेक्टर जो पिछले 15 सालों से Underperform कर रहा था, जिसको निवेशक अपने पोर्टफोलियो में जगा देना भी पसंद नहीं करता था, लेकिन अब अजानक से देखे तो यह सेक्टर बहुत ही अच्छी पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ रहा है।
PSU सेक्टर की कुछ Stocks को देखा जाए तो पिछले एक सालों में 30 से 60 पतिशत की एक बहुत बेहतरीन रिटर्न कमाई करके दिया है, जबकि इसी समय में Nifty और Sensex ने केवल 4 से 6 पतिशत की ही रिटर्न कमाई करके दिया हैं। क्या है इतनी बड़ी उछाल का मूल कारण आइए जानते है:-
PSU Stocks में अच्छी उछाल कारण:-
इन्वेस्टर का अनदेखा करना:- PSU Stocks ने पिछले 10 से 15 सालों में उतना खास रिटर्न बनके देते हुवे देखने को नहीं मिला था, क्यंकि ज्यादातर इन्वेस्टर इन स्टॉक से दुरी बनाकर रखते थे।
लेकिन अब धीरे धीरे देखा जाए तो सरकार का इस सेक्टर के प्रति फोकस को देखते हुवे इन्वेस्टर भी अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसका वजह से इन स्टॉक में बहुत ही अच्छी पदर्शन देखने को मिल रहा हैं।
वैल्यूएशन में सस्ता होना:- PSU Stocks के ऊपर लोगों का ध्यान कम होने की वजह से पिछले कुछ समय में इन कंपनीयों के शेयर की वैल्यूएशन बहुत सस्ता हो गया था और ये शेयर सिंगल डिजिट PE पर ट्रेड करते हुवे देखने को मिला था।
जब मार्किट में Interest Rate में बढ़त होते देखने को मिले तब निवेशक High PE स्टॉक को बेचकर Low PE स्टॉक को खरीदते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से इन PSU Stocks में वैल्यूएशन सस्ता होने की वजह से पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
पिछले एक सालों में NIFTY PSU ने 8.7 पतिशत की रिटर्न कमाई करके दिया है, जबकि इसी समय में देखे तो NIFTY 50 ने लगभग 4 पतिशत की ही रिटर्न कमाई करके दिया है, तो आप जरुर देख सकते है ही बाकि कंपनीयों के मुकाबले PSU कंपनीयों ने एक बहुत ही अच्छा पदर्शन जरुर दिखाने में कामियाब हुआ हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |