आज हम बात करेंगे पिछले कुछ समय से अलग अलग Mutual Fund ने किन लार्ज स्टॉक में लगातर खरीदारी करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो धीरे इन स्टॉक के ऊपर अच्छी मूव देखने को मिल रहा हैं। आइए उन स्टॉक के ऊपर नजर डालते हैं:-
Mutual Fund ने खरीदी स्टॉक:-
ICICI Bank:- पहला शेयर देखे तो देश की सबसे तेजी से उभरती हुई बैंक ICICI Bank:में काफी सारे फण्ड हाउस ने पिछले कुछ समय से खरीदारी करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जनवरी के महीनों में देखा जाए तो ICICI Bank में अलग अलग फण्ड हाउस की तरफ से लगभग 3900 करोड़ रूपया की इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिली हैं।
Reliance Industries:- देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries के शेयरों में भी देखा जाए तो पिछले महीनों में अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की तरफ से जमकर खरीदारी होते देखने को मिल रही हैं। जनवरी महीनों में देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अभी लगता है की धीरे धीरे म्यूच्यूअल फण्ड की खरीदारी के साथ कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी उछाल जरुर नजर आ रही हैं।
Bharti Airtel:- टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Bharti Airtel के Share में भी देखा जाए तो अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड की तरफ से लगातर खरीदारी होते देखने को मिल रहा हैं। जनवरी महीनों में देखा जाए तो Bharti Airtel Share में बहुत सारे अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड की तरफ से लगभग 1900 करोड़ रूपया की खरीदारी होते देखने को मिली हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Tata Motors:- ऑटो सेक्टर से जुड़ा हुआ टाटा ग्रुप की अहम कंपनी Tata Motors की शेयरों में भी अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की तरफ से बहुत ही अच्छी खरीदारी होते देखने को मिल रही हैं। पिछले कुछ समय में देखा जाए तो बड़ी बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड हाउस इस शेयर में लगभग 1063 करोड़ रूपया तक इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिल रही हैं।
इन बड़ी बड़ी लार्ज कैप कंपनीयों में अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की तरफ से लगातर इन्वेस्टमेंट को देखते हुवे इन कंपनीयों के शेयर प्राइस में आनेवाले दिनों में भी बहुत ही अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |