Cement की इंडस्ट्री की वन ऑफ द रेप्यूटेटेड कंपनी Star Cement के दाम आज 11 फीसदी तक ऊपर गए है। यह Star Cement का शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग में 118.95 के लेवल पर जा पहुंचा था। दिन के अंत में Star Cement का शेयर 114.50 रुपए पर बंद हुआ है। यह शेयर पिछले 52 हफ्ते के शेयर में 124.05 रुपए के करीब पहुंचा हुआ था। यह तेजी Star Cement के शेयर्स में हेवी वॉल्यूम के चलते आई थी।
क्या है कंपनी का प्लान
फाइनेशियल ईयर 2024 से 2026 के बीच Star Cement अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 40 लाख मीट्रिक टन पर अन्नम लेकर जाने का प्रयास करेगा। Star Cement अपने क्लिंकल कैपेसिटी को 30 लाख मीट्रिक टन पर अन्नम तक बढ़ा सकते है। मार्च 2023 में 12 MW कैपेसिटी चालू होने की उम्मीद है। अन्य 11 MW कैपेसिटी दिसंबर 2024 तक चालू हो सकती है। ICRA ने कहा इसके शुरू होने से बिजली की लागत कम हो जाएगी।
क्या हो सकता है आगे का शेयर प्राइस ?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Star Cement के पास तेजी से डेवलप होते हुए नॉर्थ ईस्ट रीजन के के लिए 23 फीसदी से अधिक का मार्केट शेयर है। अगर आप इस Star Cement के शेयर में मीडियम टर्म के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज कंपनी ने Star Cement के शेयर प्राइस टारगेट को 125 पर सेट किया हैं। जो अभी के शेयर प्राइस के वैल्यू से 9 परसेंट ज्यादा है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा रहा है हाल का रिटर्न्स
Star Cement ने अपने शेयर से निवेशकों को पिछले 6 महीने में 18 फीसदी तक के रिटर्न्स प्रदान किए है। वही पिछले एक साल की बात करे तो Star Cement ने 22 फीसदी तक के रिटर्न्स अपने इन्वेस्टर्स को प्रदान किए है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |