यह Multibagger Stock बड़ी उछाल की तैयारी में है, जानिए पूरी डिटेल्स

एनर्जी और एनवायरनमेंट सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कम्पनी Thermax के शेयर पिछले पांचों दिनों में 7 प्रतिशत तक बढ़ चूके है। वही पिछले तीन महीने में इस Thermax के शेयर 26 फीसदी तक बढ़ चूका हैं।

यह Multibagger stock बड़ी उछाल की तैयारी में है

अगर आपने इस Thermax के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट किया होता तो आपको Multibagger Return मिल गया होगा, हालाकि अभी भी एक्सपर्ट Thermax Share में बड़ी उछाल आनेवाले समय में दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स आज भी इस शेयर के दाम में तेजी आने का दावा कर रहे है। कुछ घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसका अगला शेयर प्राइस 2790 रुपए पर तय किया है। जो अभी के शेयर प्राइस (2302 रुपए) से 21 फ़ीसदी तक बढ़त मिल सकती है।

Thermax का शेयर है मल्टीबैगर?

Thermax का शेयर 22 मार्च 2002 को 14.70 रुपए पर लिस्ट हुआ था। आज के समय में यह शेयर 15560 फीसदी से ऊपर बढ़ कर 2302 रुपए के शेयर प्राइस पर जा चूका हैं। इसका मतलब यह है कि साल 2002 में अगर आपने इस शेयर में 64000 हजार रुपए इन्वेस्ट किया होता तो वो पैसा आज 1 करोड़ रुपए बन गया होता।

पिछले साल सितंबर के महीने में Thermax शेयर का प्राइस अपने ऑल टाइम हाई 2678.50 रुपए पर पहुंच गया था। जिसके बाद अगले तीन में Thermax के शेयर 32 फीसदी तक नीचे जा चूके है। लेकिन उसके बाद फिर से इस शेयर ने रिकवरी की और आज इस Thermax का शेयर 26 फीसदी तक रिकवर हो गया है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम