डिफेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ सरकार की स्वामित्व वाली इस HAL Share में गवर्मेंट अपना होल्डिंग कम करने जा रही है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ समय में थोड़ा बहुत शहर का इसमें भी गिरावट के माहौल की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं:-
देखा जाए तो गवर्मेंट HAL Share में 3.5 पतिशत शेयर OFS के बाजार में बेचते हुए नजर आने वाला है, Floor प्राइस की बात करें तो 2450 रूपया रखा गया हैं। 23 मार्च को देखा जाए तो HAL Share Price 2495 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, जोकि OFS का प्राइस अभी डिस्काउंट पर नजर आ रहा हैं।
गवर्मेंट की अभी इस OFS की वैल्यू की बात करे तो लगभग 2867 करोड़ रूपया का है, 2020 में भी देखा जाए तो गवर्मेंट ने HAL Share में लगभग 15 पतिशत शेयर OFS के जरिए बेचा था।
अभी गवर्मेंट के पास देखा जाए तो HAL Share में लगभग होल्डिंग 75.15 पतिशत देखने को मिलता है, OFS के जरिए बेचने के बाद गवर्मेंट के पास लगभग 71.65 पतिशत की हिस्सेदारी रहते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा रहेगा HAL Share पर असर:-
कंपनी का शेयर प्राइस अभी OFS की प्राइस के ऊपर ट्रेड होने के चलते कम समय में आपको जरूर थोड़ा बहुत गिरावट देखने को मिलने वाला है। एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का HAL Share Price में लगभग आने वाले दिनों में 5 से 10% की गिरावट की आशंका करता है देखने को मिल रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |