काफी लम्बे समय की अच्छी करेक्शन दिखाने के बाद अब धीरे धीरे IT Sector से जुड़ी शेयरों के अन्दर पदर्शन बेहतर होते देखने को मिल रही हैं। आनेवाले दिनों में क्या ऐसे ही ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आ सकता है इसके ऊपर एक्सपर्ट की क्या राय रखते है आइए बिस्तार से जानते है:-
Nifty IT इंडेक्स को देखा जाए तो शुक्रवार को पिछले 3 सालों के अन्दर सबसे बड़ी तेजी होते देखने को मिली है, जिसके चलते पुरे बाज़ार का हाल भी काफी अच्छी रहते हुवे नजर आया हैं। IT सेक्टर में इतनी बड़ी तेजी का कारण 3 सबसे बड़ी IT कंपनयों के नतीजें पेश करने के बाद आई हैं।
IT शेयरों में सबसे अधिक तेजी TCS, HCL Tech और Wipro जैसी दिग्गज कंपनीयों में देखने को मिली थी, हालाकि जून तिमाही में उतना अच्छा पदर्शन ना होने के बाबजुत शेयरों के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिला है
अमेरिका में महेंगाए नियन्त्रण में आने से देखे तो निवेशक काफी ज्यादा आशावादी देखने को मिला है और इकॉनमी धीरे धीरे अच्छी दिशा में बढ़त दिखाते हुवे नजर आ रहा है जिसके चलते भी कमजोर नतीजें के बाद भी IT Sector की ज्यादातर शेयरों के अन्दर काफी अच्छी बढ़त होते देखने को मिली हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
एक्सपर्ट का मानना है की बाज़ार की बेहतर पदर्शन और बिकषित देशों के अन्दर अच्छी इकनोमिक ग्रोथ रेट के चलते आनेवाले दिनों के अन्दर भी IT शेयरों में अच्छी तेजी बने रहने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
ज्यादतर एक्सपर्ट ने अपने निवेशकों को IT Sector से जुड़ी मजबूत कंपनीयों के अन्दर आनेवाले कुछ समय में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट का कहना है की IT सेक्टर से जुड़ी मिड और स्मालकैप कंपनीयों के अन्दर एक बड़ी रैली बहुत ही कम समय के अन्दर देखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |