Multibagger Stocks:- मार्किट देखा जाए तो बहुत ही ऐसे कम शेयर देखने को मिलता है जो अपने निवेशकों को 5 सालों में ही मल्टीबैगेर रिटर्न कमाई करके देते हुवे नजर आए। आज हम आपको बतानेवाले ऐसे ही एक स्टॉक जो अपने शेयरहोल्डर को 5 सालों में लगभग 8800% की रिटर्न बनाके दिया हैं। आइए इस कंपनी के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
कंपनी का नाम है Aditya Vision Ltd, जो मुख्य रूप से Consumer Electronics Retail Chain बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ हैं। बिहार और झारखण्ड के अन्दर कंपनी मुख्य रूप से consumer durables और Electronics Product की अपने शोरूम पर बिक्री करती हैं।
इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी ने बिहार और झारखण्ड के अन्दर अपने शोरूम को काफी मजबूती के साथ फैलाया हुआ है, जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़त दिखाते हुवे नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा शेयरहोल्डर को भी मिलते हुवे नजर आया हैं।
अभी Aditya Vision के मार्किट कैप की बात करें तो 2,242 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है, जोकि काफी छोटी कंपनी नजर आती हैं। लेकिन धीरे धीरे मैनेजमेंट अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए लगातरकोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके लिए कंपनी दुसरे राज्य में भी अपने शोरूम को खोलने की योजना पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Aditya Vision ने अपने बिज़नस में बढ़त के साथ साथ उसी अनुसार अपने शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली हैं। 3 साल पहले कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो 20 रूपया के आसपास ट्रेड हुआ करता था, लेकिन अभी के समय इसके शेयर प्राइस पर नजर डाले तो 1864 रूपया के आसपास देखने को मिल रही हैं। अगर आपने Aditya Vision Share के ऊपर 3 साल पहले 1 लाख रूपया निवेश किया होता तो आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़कर 90 लाख के करीव पहुचते हुवे नजर आ सकता था।
मैनेजमेंट ने अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए जिस रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आया है, अगर आनेवाले समय में भी इसी तरह से बिज़नस में काम करता हुआ नजर आए तो आनेवाले समय में भी Aditya Vision Share के अन्दर एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिल सकता हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |