पिछले कुछ हफ्ते से देखा जाए तो न्यू एज कंपनीयों के शेयरों में काफी अच्छी उछाल देखने को मिली है, इसी मौके का फ़ायदा उठाने के लिए Soft Bank अपना हिस्सेदारी बेचने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिस वजह से आनेवाले दिनों के अन्दर Paytm और Zomato शेयर में बड़ी गिरावट होने की एक्सपर्ट पूरी आशंका करते हुवे नजर आया हैं।
Softbank अपने कुछ हिस्सेदारी Paytm और Zomato में बेचना चाहती है, इसका मकशद मुख्य रूप से प्रॉफिट बुकिंग है, क्यंकि अभी के समय देखा जाए तो Paytm का शेयर प्राइस 892 रूपया के आसपास और Zomato का शेयर प्राइस 74 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है जोकि नीचले स्तर से काफी अच्छी उछाल शेयर प्राइस में दिखाते हुवे नजर आया है, Softbank इसी मौके का फ़ायदा उठाना चाहती हैं।
कुछ जानकारों का कहना है की Paytm और Zomato की शेयर Softbank ओपन मार्किट में बेचते हुवे नजर आनेवाला है, इसके लिए कोई भी ब्लाक डील का रास्ता अपनाते हुवे नजर नहीं आनेवाला हैं। यह बिकवाली आनेवाले कुछ दिनों के अन्दर आपको ओपन मार्किट में होते हुवे नजर आनेवाला है, जिसके चलते कंपनीयों के शेयर प्राइस थोड़ा बहुत करेक्शन जरुर देखने को मिल सकता हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Zomato के शेयर को Softbank ने 65 से 75 रूपया प्रति शेयर भाव पर खरीदते हुवे नजर आया है, और Paytm शेयर को 830 रुपए से 840 रुपए के भाव पर खरीदते हुवे देखने को मिला था। इतनी अच्छी रिटर्न मिलने के चलते Softbank धीरे धीरे प्रॉफिट बुकिंग करके Paytm और Zomato की शेयर में होल्डिंग थोड़ा हल्का करने की पूरी तैयारी करता हुआ नजर आया हैं।
पिछले 1 महीनों की Paytm share में रिटर्न की बात करें तो लगभग 23% से भी ज्यादा की रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को बनाके दिया हैं। और साथ ही Zomato शेयर ने भी अपने शेयरहोल्डर को लगभग 17% की जबरदस्त रिटर्न 1 महीनों के अन्दर ही बनाके देते हुवे नजर आया हैं।
इतनी कम समय के अन्दर जिस तरह से Paytm और Zomato Share में ग्रोथ देखने को मिली है, इसकी वजह से प्रॉफिट बुकिंग के साथ ही थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल जरुर देखने को मिल सकता है, जिस वजह वजह से एक्सपर्ट रिटेल निवेशकों को भी प्रॉफिट बुकिंग करके अभी निकल जाने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |