एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Adani Power को लेकर मार्किट में एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसके बाद से देखा जाए तो काफी ज्यादा शेयर में हलचल देखने को मिल रही हैं।
Adani Power Share में न्यूज़ के चलते हलचल
गौतम अदाणी की कंपनी Adani Power ने Lanco Amarkantak Power Limited के अधिग्रहण की योजना को ऋणदाताओं से हरी झंडी मिल गई है। इससे Adani Power के बिज़नस की तेजी से विस्तार को दर्शाता है औ साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में आनेवाले समय के अन्दर इसकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी उजागर करता है। Adani Power ने Lanco Amarkantak Power कंपनी को अधिग्रहण के लिए कितनी राशि की बोली लगाई है अभी तक इसका खुलासा नहीं किया।
Adani Power बिज़नस को बढ़ाने का प्लान
Adani Power अपने ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। कंपनी ने अपनी मौजूदा पॉवर प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 15,250 मेगावाट से 21,150 मेगावाट तक करने की दिशा में काम कर रही है। यह कदम न केवल Adani Power की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगा इसके साथ साथ भारतीय एनर्जी बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धी स्थिति को भी काफी हट तक मजबूत करेगा।
एक्सपर्ट की राय Adani Power Share पर
Adani Power जिस तरह लगातार नए बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है और साथ ही नए कंपनीयों को अधिग्रहण पर भी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से ज्यादातर एक्सपर्ट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले समय के अन्दर कंपनी को इसका जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Tata Motors Share: नई योजना के बाद शेयर बाजार में क्या होगा? जानिए ब्रोकरों की बड़ी राय
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।