बीते कुछ दिनों से बाजार की हालत काफी खराब होती नजर आई है जो आने वाले कुछ दिन भी इसी प्रकार रहने की संभावना है। पिछले हफ्ते निफ्टी 17466 के लेवल पर बंद हुआ है जो पिछले 8 महीने का सबसे निचला स्तर है। बाजार में इस बदहाली के बीच हम आपके लिए कुछ शेयर चुन कर लाए है जिस पर दाव लगा कर आप अपनी किस्मत बदल सकते है।
Gail Share:- आप GAIL के शेयर पर buy का कॉल ले सकते है। GAIL का मौजूदा शेयर प्राइस 104.30 रुपए है। आप 96 रुपए पर स्टॉप लॉस को रख कर 115 रुपए का टारगेट सेट कर सकते है। आने वाले 3 से 4 हफ्ते में आपको 11 प्रतिशत तक का रिटर्न्स देखने को मिल सकता है।
Hindalco Industries Share:- आप Hindalco Industries पर sell का कॉल ले सकते हैं। Hindalco Industries का मौजूदा शेयर प्राइस 412 पर हैं। आप 438 के स्टॉप लॉस को रख कर 375 रुपए के टारगेट प्राइस पर बिकवाली कर सकते है। आपको इस शेयर से अगले 3 से 4 हफ्ते में 10 फीसदी तक का रिटर्न्स देखने को मिल सकता है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Vedanta Share:- Vedanta के शेयर पर आप sell का कॉल ले सकते है। Vedanta का प्रेजेंट शेयर प्राइस 287 रुपए पर मौजूद है। आप 305 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 280 रुपए के टारगेट पर बिकवाली सेट कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो आने वाले 3 से 4 हफ्ते में आपको 5 फीसदी तक का रिटर्न्स देखने को मिल सकता है।
Zomato Share:- आप Zomato पर Buy का कॉल ले सकते है। Zomato का मौजूदा शेयर प्राइस 54 रुपए पर हैं। आप 51.50 के स्टॉप लॉस पर सेट करके 65 रूपए का शेयर प्राइस टारगेट सेट कर सकते है। आने वाले 3 से 4 हफ्ते में आप 19 फीसदी तक का रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |