Mankind Pharma Share शानदार लिस्टिंग के बाद क्या करें, एक्सपर्ट की राय

Mankind Pharma ने भारतीय बाज़ारों में धमाकेदार तरीके से लिस्टिंग होते देखने को मिली है, आइए इसे में जानती हैं कि एक्सपर्ट ने इसके शेयरों में क्या सलाह देते हुवे नजर आया है और इसमें शोर्टटाइम और लम्बे समय के लिए क्या सलाह रहेगा इसके बारे में बिस्तार से बात करते हैं।

Mankind Pharma Share शानदार लिस्टिंग के बाद क्या करें

Mankind Pharma Share की 9 मई को घरेलू मार्किट में शानदार एंट्री हुई है, आईपीओ निवेशकों को इसने लगभग 20 पतिशत का शानदार लिस्टिंग गेन बनाके दियाऔर बम्पर एंट्री के बाद भी यह ऊपर चल रहा रहा। 

इंट्राडे ट्रेडिंग में इसके शेयर Bse पर 1430 रुपए पर पहुंच गए थे यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी लगभग 20 फीसदी बढ़ गई हैं।

मार्किट एक्सपर्ट के मुताबिक अभी मुनाफा बुक करने की बजाए होल्ड करना ज़्यादा फ़ायदेमंद है.क्योंकि इसका आउटलुक बहुत ही बेहतरीन दिख रहा है। इसके शेयर पहले ही दिन यानी कि 9 मई को 1424 रुपए के भाव पर बंद हुए है, यह 1080 रुपए के भाव पर जारी हुआ था।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

एक्सपर्ट का कहना है की भारतीय दवा बाज़ार के मुकाबले Mankind Pharma का इस बार की घरेलू बिक्री 1.3 ज़्यादा तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में ज्यादातर एक्सपर्ट इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है।

कंपनी के कारोबार मुख्य रूप से देखे तो भारत पर ही निर्भर है और FY 2022 में इसका 97. 60 पतिशत ऑपरेशनल रेवेनु यही से हासिल हुआ था। इसके कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं जो अपने सेगमेंट में  टॉप 10 में शुमार है, इसकी मौजूदगी भी देशभर में है।

साथ साथ कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी अपने बिज़नस सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूती कर रही है इसकी वजह से ग्रोथ की गुंजाइश का अच्छी दिख रही है।

हालाकि कुछ एक्सपर्ट का यह भी कहना है की कंपनी के शेयर प्राइस अपने पतियोगी कंपनी के PE Ratio से काफी महँगा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों को अभी प्रॉफिट बुक करके निकल जाने की सलाह भी देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Also read:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम